प्रोविजन स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा चोरी के सामान सहित चार आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धूलकोट के जंगल में दो बाइक सवारों द्वारा लूट की नीयत से गोली चलाने और विकासनगर स्थित कोहली प्रोविजन स्टोर के यहां हुई चोरी का खुलासा किया गया। कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में चार युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी किया गया सभी सामान व दो मोटरसाइकिल सहित धूलकोट के जंगल में चलाई गई गोली में प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया। पुलिस ने प्रेमनगर में दर्ज धारा 307 और विकासनगर थाने में दर्ज 457/380 में चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत धूलकोट के जंगल में 1 अगस्त को 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा शंकर सिंह व सत्य सिंह पर गोली चलायी गयी थी जो शंकर सिंह के लगी। गोली चलाने वाले बाईक सवार मौके से भाग गये थे चूंकि घायल व उसका साथी बरोटीवाला थाना विकासनगर क्षेत्र से चले थे तो सम्भावना व्यक्त की गयी कि उनका पीछा करने वाले भी बरोटीवाला से पीछे लगे होंगे। पुलिस विकासनगर, सहसपुर, व कालसी के थाना प्रभारियों द्वारा इस सम्बन्ध में गहनता से छानबीन की गयी तथा सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पृथ्वीपुर गाँव के रहने वाले 04 संदिग्ध बरोटीवाला की तरफ रैकी करते हुए दिखायी दिये। जानकारी करने पर घटना के समय चारों युवकों का मूवमेन्ट व लोकेशन देहरादून रोड़ पर ही था जिस पर पुलिस टीम द्वारा चारों युवकों सौरभ, निकू, कपिल, तथा विपिन को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। थाने पर चारों युवकों से धूलकोट में हुयी घटना के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो चारों नें उक्त घटना को किया जाना स्वीकार किया, साथ ही चारों अभियुक्तों द्वारा डाकपत्थर तिराहे पर स्थित कोहली प्रोविजन स्टोर परचून की दुकान में चोरी की घटना को भी अन्जाम दिया जाना स्वीकार किया। अभियुक्त सौरभ की निशानदेही पर उसके पृथ्वीपुर स्थित घर के पीछे से पेड़ के नीचे से धूलकोट की घटना में प्रयोग किया गया तमंचा तथा अभियुक्तगणों से बेलावाला के जंगल में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ।