पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे धीरू मास्टर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार:
पुलिस ने धीरेन्द्र सिंह रावत उर्फ धीरू मास्टर को उसके शिवपुर स्थित आवास से किया गिरफ्तार।
धीरू के पास से पुलिस ने 32 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस किए बरामद।
धीरू मास्टर ने 18 मार्च को मानपुर निवासी एक युवक पर किया था फायर।
पुलिस ने इस मामले में धीरू मास्टर के खिलाफ 307/34 के तहत किया था मामला दर्ज।
आगामी 1अगस्त को भी जीवानंदपुर निवासी दीपक नेगी के साथ धीरू व उसके 2 साथियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से किया था वार।
इस मामले में भी पुलिस ने धारा 334/504/506 के तहत धीरू मास्टर के खिलाफ किया था मामला दर्ज।
न्यायालय ने धीरू को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजा पौड़ी जेल।