पूर्व राज्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार:
पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसवीर राणा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
एसडीएम योगेश मेहरा के माध्यम से भेजा ज्ञापन।
राशन वितरण प्रणाली पूर्व की भांति करने की मांग की।
नई खाद्यान्न प्रणाली के कारण अनेक कार्डधारक उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा सही नहीं होने पर भी राशन डीलरों को पकड़ा दिये है लैपटॉप।
दूरदराज से आए उपभोक्ताओं को बिना राशन के लौटना पड़ रहा है मायूस।