गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग हुआ बाधित यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
केदारनाथ धाम से जुड़ी बड़ी खबर है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग टूटने के कारण बंद हो गया है। जिसके कारण केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ता दिख रहा है, पैदल मार्ग में कई यात्री फंसे हुए हैं, लेकिन पूरे मामले में डीएम रुद्रप्रयाग वंदना सिंह का गैरजिम्मेदार रवैया सामने आ रहा है, एक ओर जहां यात्री मार्ग टुटने के कारण परेशान हैं वही डीएम साहिबा मीडियाकर्मियों का फोन तक उठाने को तैयार नही हैं।ऐसे में वस्तुस्थिति की आधिकारिक जानकारी नही मिल पा रही है।सूत्रों के अनुसार फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गयी है। हम आपको मौके के वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि पैदल मार्ग किस तरह से टूटा हुआ है। ओर टूटे रास्ते से पैदल निकलने के लिए भी जगह नही बची है। दूसरी ओर मार्ग टूटने के कारण कई यात्री भी फंसे हुए दिख रहे हैं।