तेज रफ्तार डंपर का कहर दो बाइक सवार युवकों को रौंदा, हुई मौत
बाइक सवार दो मजदूरों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, मजदूरों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, दोनों के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया है जहां पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। उधर टक्कर मारने वाले डंपर और चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भगवानपुर के बुधवा शहीद रोड पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुग्गावाला पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया है।
मर्तक दुष्यंत और मांगा सहारनपुर जिले के टांडा मानसिंह गांव के निवासी थे, जो मेहनत मजदूरी के लिए घर से निकले थे परिजनों के मुताबिक सुबह सवेरे मजदूरी के लिए दोनों बाइक से जा रहे थे, जैसे ही बुधवा शहीद गांव के पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाकमौत हो गई। फिलहाल मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, वही बुग्गावाला थाना पुलिस ने डंपर और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि भगवानपुर में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है, सड़क दुर्घटनाओं में कई ज़िंदगियां मौत की गहरी नींद सो चुकी है।