कोरोना काल में इस बार सालाना उर्स मनाया गया बड़ी सादगी से

पिरान कलियर दरगाह अब्दाल साहब स्थित शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी का सालाना उर्स बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। उर्स का आगाज चादर पोशी के साथ महफिले मिलाद शरीफ, महफ़िल-ए-कव्वाली और ख़त्म शरीफ के साथ हुआ। कोविड-19 के चलते उर्स मे दूर दराज से आने वाले अकीदतमंद नही आ पाए, लेकिन स्थानीय अकीदतमंदों ने पहुँच दरगाह पर अपनी अकीदत पेश कर दुआएं मांगी। सूफी संतो की नगरी पिरान कलियर मे चारो ओर बुजुर्गाने दिन के मजारात है। कलियर मे स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह है जहा देश विदेश से जायरीन फैजियाब होने के लिए मजार पर अपनी हाजरी पेश करते है।
दरगाह साबिर पाक के खिदमतगार शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी उर्फ शिम्मी मिया का पांचवा सालाना उर्स मनाया जा रहा है। उर्स का आगाज मिलाद शरीफ और चादरपोशी के साथ किया गया। उर्स में कुल शरीफ, महफिले शमा, दुआए खैर आदि रसुमात अदा की गई। उर्स मे आसपास से आए अकीदतमंदों ने दरगाह साबिर पाक पर चादर पोशी के बाद दरगाह शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी पर चादर पेश की ओर अकीदत के फूल चढाए। साथ ही मुल्क मे अमनो सलामती की दुवाए भी मांगी। इस मौके पर दरगाह नायब सज्जादा नशीन साहबजादा शाह अली एजाज़ कुद्दुसी साबिरी ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते उर्स को बड़ी सादगी के साथ मनाया गया है, उर्स में होने वाली रसुमात अदा की गई, और पूरे मुल्क के लिए अमनो अमान की दुआएं की गई। उन्होंने बताया उर्स में दूर दराज से अकीदतमंद लोग आते थे लेकिन इस बार कोरोना माहमारी के चलते बाहरी जायरीन नही आपाए।