साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
लक्सर में आज लक्सर उप जिला अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक ने एक बड़ी कार्रवाई की जिससे लक्सर बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदार सहम उठे लक्सर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा व चिकित्सा अधीक्षक अनिल वर्मा ने एक साझा कार्रवाई करते हुए। दुकानदारों का औचक निरीक्षण कर डाला जिसमें जिस दुकानदार की दुकानों में रखें किसी भी सामान में पानी पाया गया। उसके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई। दुकानदारों को खासा निर्देश दिए गए।और सभी को एक खास एडवाइजरी जारी की गई।हमने इस पूरे मामले में लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा से बात की उप जिला अधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि लक्सर एक बड़ा सेंसेटिव इलाका है।यहां बीमारियों के बढ़ने का अंदेशा हर समय बना रहता है। यहां के हालात काफी खराब है जिसके चलते साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया गया।
जिस दुकानदार के आस पास भी कोई खामियां पाई गई। उसकी चालान काटने की कार्रवाई की गई है। हमने इस कार्रवाई में शामिल चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा से बात की उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डेंगू के मामले पनप रहे हैं।पिछले वर्षों में डेंगू के मामले भारी संख्या में सामने आए थे।इसे लेकर आज शहर में औचक निरीक्षण किया गया।विशेषकर टायरो बर्तनों आदि की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें काफी खामियां पाई गई टायरों में बरसात का भरा पानी जमा था।जिसके लिए दुकानदार का चालान काटा गया है।और भविष्य में उसे साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।