कोरोना योद्धा के रूप में डटे पुलिसकर्मी अब आ रहे कोरोना की चपेट में
रुड़की- कोरोना वायरस के चलते जहां दुनियांभर में हाहाकार मचा हुआ है तो वही कोरोना योद्धा के रूप में मोर्चो पर डटे पुलिसकर्मी भी इस वायरस की चपेट में आना शुरू हो गए है, लगातार कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। उत्तराखंड प्रदेश में मित्रपुलिस कोरोना वारियर्स के रूप में पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने मोर्चो पर डटी हुई है लेकिन अभी कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने मित्रपुलिस को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पूर्व हरिद्वार जनपद में कस्बा मंगलौंर चौकी में तैनात एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद चौकी को सील करते हुए सभी को कवारेंटिं किया गया था, इसके बाद लगातार जनपद की कोतवाली थाना चैकियों में कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आरहे है, जिसके बाद उक्त थाना, कोतवाली या चौकी को सील करने और पुलिसकर्मियों को कवारेंटिन करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।
भगवनपुर थाना क्षेत्र में अबतक 12 पुलिसकर्मी कोरोना पाजीटिव पाए गए है। इसके साथ ही इमलीखेड़ा चौकी में एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव आया है जिसके बाद चौकी को सील किया गया है। पुलिसकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा रही है। वही जिले में केंटनमेट जोन कि संख्या भी बढ़ रही जिसमें पुलिस कर्मियों की अब कमी नजर आ रही है। साथ ही सीमाओं पर चेकिंग के लिए पुलिस बल अब कम दिखाई दे रहा है। एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग बढ़ा दी गयी है साथ जो पुलिसकर्मी बाहर से काम करके आ रहे उनको भी कवारेंटिन किया जा रहा है, जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और चेकिंग में लगे पुलिस पुलिसकर्मियों को फेसमास्क, ग्लब्स, मास्क पहना अनिवार्य किया गया है ताकि वो इस कोरोना संक्रमण से बच सके।