विधानसभा में नौकरी दिलाने का नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मालदेवता देहरादून के रहने वाले एक युवक मंसाराम उनियाल ने कई लोगों से विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वसंत विहार क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विनोद कुमार ढौंडियाल पुत्र शोभाराम ढौंडियाल निवासी ग्राम नारायण बगड़, जिला चमोली ने एक लिखित तहरीर दी की मंसाराम उनियाल पुत्र जगदीश प्रसाद उनियाल निवासी भैंसवॉड़र्सैन मालदेवता ने उन्हें बताया कि वह उनकी नौकरी विधानसभा देहरादून में लगवा देगा। आरोपी मंसाराम के आश्वासन पर उन्होंने उसको डेढ़ लाख रुपए दे दिए। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद उसने ना तो पैसे वापस किए और ना ही नौकरी लगवाई। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर उसका पैसा दिलाया जाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधानसभा उत्तराखंड में नौकरी लगाने के एवज में डेढ़ लाख रुपए धोखाधड़ी से लिए जाने विषयक दाखिल की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की तो कई और खुलासे सामने आए। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ऐसे ही कई लोगों को विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 से 10 लाख रुपए धोखाधड़ी करके ले लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को कई बार नोटिस प्रेषित किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी। लेकिन अभियुक्त घर से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त का छठॅ न्यायालय से प्राप्त किया गया। पुलिस टीम लगातार अभियुक्त को तलाश कर रही थी कि दौराने विवेचना बीते दिवस मुखबिर खास की सूचना पर मंसाराम को वसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।