नदियों के किनारे रह रहे लोगों की बढ़ी मुसीबत,जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे लोग
देहरादून- एक बार फिर मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई है। देर रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है जिसके चलते पछवादून व जौनसार कि सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है। नदियों के जल में हुई बेहताशा वृद्धि के चलते नदियों के किनारे रह रहे लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां हम बात कर रहे हैं लांघा रोड पर बहने वाली शीतला नदी की जहां देर रात से हो रही बारिश के कारण आए पानी की वजह से वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विकासनगर, कालसी, डाकपत्थर, बरोटीवाला, लांघा सहित तमाम क्षेत्रों के लोग इसी शीतला नदी के रास्ते से होकर सेलाकुई स्थित फैक्ट्रियों में काम करने के लिए जाते हैं। शीतला नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण दुपहिया वाहन बहने का खतरा अधिक बना हुआ है बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते साफ देखे जा सकते हैं। तहसील प्रशासन द्वारा बचाव के लिए लाख दावे किए जाते हो पर जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत देखने को मिल रही है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी के तेज बहाव को पार करने में लगे हैं।