रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग दो दिनों से बंद, यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
रुद्रप्रयाग से केदारनाथ जाने वाले दोनों मार्ग बंद हो गए हैं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा समेत दो जगहों में बंद है जबकि केदारनाथ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बसुकेदार-बस्ती-गुप्तकाशी मोटरमार्ग भी मंदाकिनी के जलस्तर बढ़ने से बांसवाड़ा के पास ही टूटकर बह गया, आपको बतादें की मंदाकिनी नदी का बढ़ता जलस्तर भी अब सड़कों को काटने लगा है जिससे परेशानी और बढ़ सकती हैं, ऐसे में केदारघाटी, गुप्तकाशी, ऊखीमठ व चोपता से जिलामुख्यालय का संपर्क कट गया है, दोनों मार्ग एक साथ बंद होने के कारण यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बंद मार्गों को खोलने के लिए टीमें लगी हुई हैं।