भारी बारिश से केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा के पास क्षतिग्रस्त, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
रुद्रप्रयाग केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा व अन्य जगहों पर भारी मलमे के कारण छति ग्रस्त हो गया। पिछले 10 दिनों से इस हाईवे पर पहाड़ी गिरने से बन्द होते जा रहा था मगर देर रात हुई भारी बारिश के कारण अब कही जगह पर सड़क धसने व पहाड़ी गिरने से बन्द हो गया है। बांसवाड़ा के पास से लिंक रोड बसुकेदार को जाने वाला भी धस गया है। जिससे आवा जाही प्रभावित हो गई। हालाकि मार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहे है। मगर पहाड़ी से पत्थर व मलवा आने से दिक्कते हो रही है।