जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाला पति 4 साल बाद हुआ फरार महिला कोतवाली के काट रही चक्कर
लालकुआं के घोड़ा नाला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर 4 साल तक साथ रहने के बाद अचानक छोड़कर चले जाने का आरोप लगाया है पीड़ित महिला ने बताया कि वह कई दिनों से कोतवाली के चक्कर भी काट रही है जहां उसे न्याय नहीं मिला इसके बाद उसने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित महिला ने कहा है कि धर्मेंद्र कुमार गुप्ता नाम का उसका पति जिसने उसके साथ मंदिर में शादी की थी उसके सभी साक्ष्य और सबूत मिटा दिए हैं और आए दिन मारपीट भी करता था और अब दो दिन पूर्व अचानक उसे बेसहारा छोड़कर चला गया है महिला ने कहा है कि अगर पुलिस से उसे न्याय नहीं मिला तो वह मजबूर होकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगी। वहीं पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा यदि पारिवारिक कलह समाप्त नहीं होती है तो महिला द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।