उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारी पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिंता की जाहिर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश के अंदर लगभग एक करोड़ लोग नौकरियां खो चुके हैं और उत्तराखंड के अंदर भी यह संख्या बहुत बड़ी है, हम पहले से ही बेरोजगारी की मार से त्रस्त हैं और उस पर कोरोना के चलते जो बेरोजगारी पैदा हो रही है, उसने लोगों की कमर तोड़ दी है, नौजवानों में निराशा व्याप्त हो रही है। हरदा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के अंदर लगभग डेढ़ सौ के करीब आत्म हत्याएं हुई हैं, जिनमें से 100 के करीब आत्महत्याएं नौजवानों की हैं, जिनके सामने एक लंबा भविष्य था, वो अवसाद में मौत का फंदा अपने गले में डाल रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बीरबल की खिचड़ी करार देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत कोई ऐसी ठोस शुरुआत नहीं हो रही है जिससे लगे कि हम उत्तराखंड में बेरोजगारी से संघर्ष कर रहे हैं।