जंगली हाथी बने आतंक घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार धमक रहे हाथी

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे ग्रामीण क्षेत्रो में इन दिनों जंगली गजराज का आतंक बना हुआ है। घनी आबादी वाले वाले से क्षेत्र में विशालकाय गजराज की आमद से लोग दहशत में है। कल देर शाम भी एक हाथी ने रायवाला गांव में जमकर उत्पात मचाया ओर फसलो को रौंद दिया। हालांकि हाथी के आतंक को देखते हुए और रिहायशी क्षेत्र में हाथियों की घुसपैठ को रोकने के लिए वन महकमें ने कई टीमो का गठन किया हुआ है। अधिकारियों के अनुसार धान की फसल के चलते हाथी गांव की ओर रुख कर रहा है। टीम मुस्तैद है और जल्द ही ड्रोन के माध्यम से इस क्षेत्र में नजर रख कर जंगली गजराजों को आबादी में घुसने से रोका जाएगा।