पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी का किया खुलासा मामले में लिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
लक्सर क्षेत्र की पथरी थाना पुलिस ने टैक्टर ट्राली की चोरी का खुलासा करते हुए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आपको बता दे पथरी थाना पुलिस को अमीर अहमद निवासी घीसूपुरा ने तहरीर देकर बताया था।मेरा सोनालिका टैक्टर खाली प्लॉट से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।इसके संबंध में पथरी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी गुलजार और तनवीर को चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर रिंम सहित बरामद कर लिया है।जिसका खुलासा लक्सर सीओ राजन सिंह ने करते हुए। बताया कि तीन अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मे चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।जिनके अपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं। और पथरी पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।