सौतेला बेटा ही निकला माँ का हत्यारा
हल्द्वानी:
पुलिस ने किया विवाहिता की हत्या का पर्दाफाश।
सौतेला बेटा ही निकला माँ का हत्यारा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने किया अपना जुर्म कुबूल।
पिता द्वारा दूसरी शादी करने से खफा था पहली पत्नी का बेटा अभिषेक।
सौतेली मां ऊषा को रास्ते से हटाने का अभिषेक ने बनाया प्लान।
पिता की अनुपस्थिति में बीती शाम घर में घुसकर सौतेली मां का रेता था गला।