विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर हमला
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र सरकार पर राज्य की बदहाल सड़कों, कोरोना संक्रमण व बीजेपी विधायक महेश नेगी प्रकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जम कर हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बातचीत में धस्माना ने कहा कि आज राज्य में संपर्क मार्गों से लेकर राज्य मार्ग व राष्ट्रीय राज मार्ग सब की हालात खस्ता हैं जिनके खस्ता हाल होने से आये दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में दुर्घटनाएं घट रही हैं व लोगों की जान जा रही है किंतु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी टिहरी रुद्रप्रयाग से लेकर चमोली और धारचूला से लेकर उधमसिंह नगर तक सड़कों का हाल बुरा है और सरकार सोई पड़ी है। धस्माना ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं और लगातार संक्रमित लोगों की मौतें हो रही है उससे आने वाले दिनों में राज्य के सामने चिंताजनक हालात खड़े होते दिखाई दे रहे हैं किंतु सरकार पूरी तरह सरेंडर मोड में दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो आम जनता के ऊपर कोविड19 प्रोटोकॉल उलंघन के नाम पर जुर्माना वसूला जा रहा है और दूसरी तरफ सरकार व बीजेपी नेता खुले आम सोशल डिस्टेंसिन्ग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं । उन्होंने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ग्रह प्रवेश में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिन्ग की उड़ाई गयी धज्जियों से ही इस बात का अंदाज़ा हो जाता है।
विधायक महेश नेगी प्रकरण में धस्माना ने कहा कि सत्ता के दबाव में पुलिस महिला की शिकायत दर्ज नहीं कर रही और इस मामले में कांग्रेस राज्यपाल से समय मांग रही है किंतु राजभवन समय नहीं दे रहा इसलिए कल कांग्रेस राज्यभर में त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन करेगी।