कोरोना महामारी को रोकने के लिए आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग आयुष रक्षा किट बांटी
कोरोना महामारी को रोकने के लिए खानपुर के लंढोरा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया। नगर पंचायत लंढोरा के कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स को किट बांटे। नगर पंचायत अध्यक्ष सहजाद खान ने बताया कि जरूरतमंदों को आयुर्वेदिक एवं यूनानी की ओर से औषधि वितरण कराई जा रही है। ताकि कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई को आसानी से मुकाबला किया जा सके। आयुष विभाग के डॉ अंकुर त्यागी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष और समस्त स्टाफ कर्मचारियो को भी आयुष किट बांटे गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना अहम है। जिसके लिए सभी को इम्यूनिटी बूस्टर का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दवा का आम जन तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने आयुष विभाग से गांव-गांव जाने और जरूरतमंद तक दवा पहुंचाने को कहा। इसके अलावा कर्मचारियों ने विभिन्न विभागों व ड्यूटी पर तैनात कोरोना वीरों को भी आयुष किट बांटे।