चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई मामले की जांच में जुटी पुलिस

लॉकडाउन से बन्द पड़े रूडकी के एक रेस्टोरेंट में सोमवार की देर शाम अचानक एक चोर चोरी की नीयत से घुस आया जिसके बाद कुछ ही देर बाद रेस्टोरेंट स्वामी को जब चोर की आहट सुनाई दी तो रेस्टोरेंट के स्वामी और उसके साथियों ने उस चोर को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ही रेस्टोरेंट् स्वामी ने चोर की जमकर धुनाई कर डाली जिससे चोर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगो के चंगुल से चोर को अपनी हिरासत में लिया। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि पिटाई की बात सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है। मामला रुड़की के सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां लॉकडाउन से बंद पड़े रेस्टोरेंट में एक युवक चोरी के इरादे से घुसा था जिसके बाद रेस्टोरेंट् स्वामी को कुछ आहट सुनाई दी और उस चोर को पकड़ लिया गया फिर चोर की जमकर धुनाई की गई। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब चोर को मौके पर रेस्टोरेंट स्वामी और उसके साथियों ने पकड़ लिया था तो उन्हें पुलिस के हवाले करने से पहले क्यों पीटा गया कानून को अपने हाथ में रेस्टोरेंट् स्वामी और उसके साथियों ने क्यों लिया। यही नहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसमें साफ तौर पर यह देखने को मिल रहा है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को बहुत ही बेरहमी से पीटा जा रहा है जिसमें वह घायल भी हो जाता है और पुलिस जब पहुंचती है तो चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के कान की ओर से खून बहता हुआ दिखाई देता है चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को रेस्टोरेंट् स्वामी और उसके साथियों के द्वारा खुद ही सजा दे दी जाती है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि जिस तरीके से रेस्टोरेंट स्वामी और उसके साथियों ने मिलकर उक्त युवक को पीटा है ये गलत है, यदि युवक की ओर से तहरीर दी जाती है तो कार्यवाही की जाएगी, साथ ही पूरे प्रकरण की भी गहनता से जांच की जा रही है।