स्वास्थ्य विभाग ने जारी की आज का हैल्थ बुलेटिन

देहरादून।
उत्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही।
आज भी 485 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आयी।
देहरादून और हरिद्वार में फिर लगी सेंचुरी। देहरादून में 120 और हरिद्वार में 126 नये केस।”
स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर पहुंची 16000 के पार। कुल संख्या हुई 16014
अब तक स्वस्थ हुए 11201
एक्टिव मरीज है 4545
अब तक 213
कोरोना पाजीटिव की हो चुकी है मौत