पति ने पत्नी को गोली मार किया सुसाइड

लखनऊ।
नाका थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को गोली मार किया सुसाइड,
शराब के नशे में धुत अनरूप सिंह ने पत्नी माधु सिंह के माथे पर लाइसेंस पिस्टल से गोली मार खुद की कनपटी पर झोंका फायर,
अनरूप की मौके पर ही मौत और गम्भीर रूप से घायल मधु ट्रामा सेंटर में भर्ती,
घरेलू हिंसा से तंग अनरूप ने उठाया दर्दनाक कदम,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेकर शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस और मधु को उपचार के लिए कराया भर्ती।