उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री हरिद्वार पहुंच कर अधिकारियो के कार्यों का किया निरिक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हरिद्वार पहुँचे। जहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ओर विभाग के कार्यो का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रबी फसलों के सीजन में किसानों को पानी की कमी ना रहे इसके लिए वे हरिद्वार कालागढ़,ओर बुलंदशहर में निरीक्षण के लिए निकले है जिस क्रम में वे आज हरिद्वार पहुँचे है उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों के कार्य के कारण ही प्रयागराज कुम्भ में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूण्य का लाभ कमाया है, वही उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल होने के अवसर पर उन्होंने कहा कि एक समय वो था जब देर शाम को कही जाने के लिए सोचना पड़ता था और आज का समय है जब शहरों की कनेक्टिविटी सुगम हुई है, ओर प्रदेश विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है, वही बिहार दिवस पर कांग्रेस और सपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वे तो जब जब सत्ता में आती है भ्रष्टाचार करती है और भाजपा अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुँचगे इस पर कार्य करती है।