अक्षय कुमार के बर्थडे मंथ में थिएटर में आ रही ‘जॉली एलएलबी 3’

सुभाष कपूर निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। सुभाष कपूर की आगामी कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी वापसी कर रहे हैं. वह फिल्म के पहले पार्ट में वकील की भूमिका में नजर आए थे. वहीं, दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार अहम भूमिका में दिखे थे. अब, फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी में अरशद वारसी, अक्षय कुमार के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए वापस आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख तय कर दी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘जॉली एलएलबी 3’ की नई रिलीज डेट के बारे में अपडेट साझा किया है. तरण आदर्श के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर आ रही है. यानि अक्षय कुमार अपने बर्थडे मंथ में फैंस को तोहफा देने जा रहे हैं। अक्षय कुमार 9 सितंबर 2025 में 58 साल के हो जाएंगे।