विचित्र बच्ची ने लिया जन्म देखने वालों के लिए बना कौतूहल का विषय
मथुरा जनपद के गांव राल में राधाअष्टमी के दिन एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया है, जो कि देखने में बिल्कुल एक एलियन की तरह प्रतीत हो रही है। बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी लगे होने जैसा कुछ प्रतीत हो रहा है। वही उसकी लाल-लाल आंखें हैं व बड़ा मुंह है। वहीं उसके छोटे छोटे कान है, व नाक का छोटा सा निशान बना हुआ है। परिजन बच्चे को दूध पिला रहे हैं तो बच्ची दूध भी पी रही है गांव राल में तोष खुशीपुरा मोड के सत्य प्रकाश सिकलीगर की पत्नी पूनम ने बुधवार के दिन सुबह अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखने के लिए उसके घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है, तथा चारों तरफ यह एलियन जैसी बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है ।