वन कर्मियों पर बाघ ने किया हमला
रामनगर:
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गश्त कर रहे वन कर्मियों पर बाघ ने किया हमला।
फूलताल के पास की है यह घटना।
बाघ के हमले में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में तैनात वनकर्मी गोपाल सिंह अधिकारी हुआ बुरी तरह से घायल।
साथी वनकर्मियों ने हवाई फायर कर वन कर्मी को बाघ के चंगुल से छुड़ाया।
घायल वन कर्मी का रामनगर के एक निजी चिकित्सालय मे चल रहा है उपचार।