उत्तराखंड में जल्द खुलेंगे हाईटेक अंग्रेजी मीडियम के स्कूल

2021 में उत्तराखंड में अतिथि 190 हाईटेक अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोलने जा रहे हैं। सभी वर्ग के बच्चों को यह शिक्षा मिलेगी और सभी विषय भी पढ़ाए जाएंगे। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री से बात करके उत्तराखंड में हाईटेक अंग्रेजी मीडियम के 190 स्कूल खुला जा रहा है। जिनको अटल उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। जिसमें गरीब से गरीब बच्चे और आमिर के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते फिलहाल स्कूल कॉलेज बंद रहेगा। जब इसकी सही इलाज निकल जाएगा उसके बाद स्कूल प्रबंधक तथा अभिभावकों से बात करके हम आगे की विषय पर विचार करेंगे। फिलहाल स्कूल कॉलेज उत्तराखंड में बंद रहेगा, शिक्षा मंत्री का कहना है जैसे कि इसलिए 6 महीने से स्कूल कॉलेज सब बंद है और बच्चे ऑनलाइन पर अपने पढ़ाई कर रहे हैं।