बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि का मालिकाना हक किसानों को वापस दिए जाने की मांग को लेकर किसान सतवंत सिंह बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर
बाजपुर के भूमि प्रकरण मामले को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सतवंत सिंह बैंस का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। सतवंत सिंह द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन का क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि का मालिकाना हक किसानों को वापस दिए जाने की मांग को लेकर बाजपुर के किसान सतवंत सिंह मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। जिसके चलते सतवंत सिंह का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। सतवंत सिंह बैंस के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही विभिन्न संगठनों के लोग लगातार धरना स्थल पर पहुंचकर सतवंत सिंह का समर्थन कर रहे हैं। इस दौरान सतवंत सिंह ने कहा कि जब तक सरकार किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए लिखित आदेश नहीं दे देती है तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। सतवंत सिंह बैंस ने क्षेत्र के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 गांव के 5838 एकड़ भूमि में हजारों किसान की जमीन दांव पर लगी है लेकिन कुछ राजनीतिक दल के अलावा अन्य लोग प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रहे हैं जिससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार ने अन्य प्रभावित किसानों को मानो भूमि का मालिकाना हक वापस करने का लिखित आदेश दे दिया हो।