यू पी सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़को पर उतरा दलित समाज
हाथरस में हुई वारदात के बाद से पूरे देश लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लंढौरा में भी जमकर प्रदर्शन किए गए। साथ ही लोगों ने आरोपियों को फाँसी देन की मांग की। हाथरस में हुई वारदात के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं। लंढौरा में दलित समाज के लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की।
दलित समाज के लोगो ने कहा की देश का दलित समाज एक मंच पर आ चुका है। हमें इस बात से चोट पहुंची है कि मुख्यमंत्री हमारी बेटी का बलात्कार होने के बाद उसके मरने का इंतजार कर रहे थे। मरने के बाद उन्होंने 25 लाख रुपये राहत राशि और एक नौकरी देने की बात कही। हम इनकी सहायता राशि पर ठोकर मारते हैं। उन्होंने कहा के हत्यारों को चौहरे पर फाँसी देना का काम किया जाय। पीड़ित परिवार को न्याय चाहिए और न्याय नहीं मिला तो दलित समाज सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।