मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिये अंबेडकर महासभा ने निकल
लक्सर क्षेत्र में आज पीडब्ल्यूडी डाक बंगले से लेकर बालावाली तिराहे तक प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार रमाबाई अंबेडकर महासभा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें सोशल डिस्टेंट को ध्यान में रखते हुए। सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। और सभी ने डबल इंजन की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार को जाना ही होगा। इस सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है जो बड़े-बड़े दावे करती थी।वह दावे इस सरकार के सब खोखले साबित हो रहे हैं।यह सरकार अपनी रोटी रोजी शेक रही है।हमारी बहन मनीषा बाल्मीकि का जानबूझकर दाह संस्कार किया है। क्योंकि उसमें उसके परिवार को उसके दाह संस्कार में भी शामिल होने के लिए नहीं कहा गया। गुपचुप तरीके से उसका दाह संस्कार कर दिया गया।उन्होंने मांग की कि किसी रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज से इसकी जांच कराई जाए। क्योंकि ऐस आईटी सरकार के अंडर में आती है।इसीलिए हम सभी मांग करते हैं कि जब तक मनीषा के हत्यारों को फांसी नहीं दी जाएगी। तब तक हम रात दिन एक कर देंगे उसके लिए हमें चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। हम पीछे नहीं हटेंगे इस प्रोग्राम में विनोद कुमार एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष रमाबाई आंबेडकर महा सभा उमेश कुमार सुषमा दास जिला महासचिव रकम सिंह जाबिर हसन याकूब अंसारी असलम अली महबूब हसन बाबर खान विजेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह बलराम विमल भरत सिंह श्याम कुमार प्रदेश महासचिव मोहम्मद रफी इमरान खान सागर मोहम्मद इस्लाम आदि उपस्थित रहे।