यहां सड़क और खेतों पर कूड़े का ढेर
कचनाल गाजी स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर सड़क और खेतों के किनारे कूड़े का ढेर लगाने से वॉर्ड वासियों में भारी रोष बना हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने रास्ते में ही ट्रैक्टर ट्रॉली रोक दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर निगम का कड़ा विरोध किया और उनके कर्मियों को यहां कूड़ा नहीं डालने दिया.दरअसल, नए परिसीमन के आधार पर 20 नए गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया था। इन्हीं में से वॉर्ड नंबर 40 कचनाल गाजी में नगर निगम काशीपुर ने शहर भर का कूड़ा डालने के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया था। नगर निगम कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और छोटी गाड़ियों का कूड़ा वहां न डालकर वहां से कई सौ मीटर दूर लोगों के खेतों या सड़क के किनारे डालने का काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब कूड़ा उनके घरों तक आ गया है। मामले की शिकायत मिलने पर वॉर्ड नंबर 40 के पार्षद रवि कुमार प्रजापति मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें भी वॉर्ड वासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पार्षद रवि ने बताया कि कूड़ा जल्द ही रास्ते से हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों से बात की जा रही है।