आस्था पथ के जीर्णोद्धार कार्य का महापौर ने किया शिलान्यास
*पौने बारह करोड़ रुपये की लागत से आस्था पथ का होगा कायाकल्प*
*आगामी कुंभ के दौरान आस्था की आभा तीर्थ नगरी में लगाएगी चार चांद -अनिता ममगाई*
ऋषिकेश- देवभूमि ऋषिकेश के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्दी ही आपको गंगा किनारे बना आस्था पथ नई चमक बिखेरता हुआ नजर आएगा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक पर्यटन नगरी ऋषिकेश के आस्था पथ का जीर्णोद्धार पौने बारह करोड़ रुपए की लागत से कराया जायेगा। कुंभ मेला के अंतर्गत सिंचाई विभाग द्वारा मैरीन ड्राइव के पुनरुद्धार कार्य का शिलान्यास नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मुंबई के मैरीन ड्डाइव की तर्ज पर ऋषिकेश में गंगा किनारे बना आस्था पथ 2013 की केदार आपदा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके पुनरुद्धार के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। प्रदेश सरकार द्वारा अब इसका पुनरुद्धार कुंभ मेला अंतर्गत पौने करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा । उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी कुंभ से पूर्व आस्था पथ के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसका लाभ कुंभ के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं सहित तीर्थ नगरी में वर्षभर आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा।इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी, एक्शन डी के सिंह ए ई अनुभव नौटियाल,पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद अनीता रैना, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद मनीष बनावल,पार्षद विजय लक्ष्मी, सुरेन्द्र मोघा,पवन शर्मा,राजू शर्मा,अनिकेत गुप्ता,रंजन अंथवाल, राजेश गौतम, गौरव केन्थुला, संजय प्रेम सिंह बिष्ट,अनूप बडोनी, सुजीत यादव,नवीन, जोनी लाम्बा,प्रिंस गुप्ता,विपिन कुकरेती आदि उपस्थित रहे।