वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज में वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर पहुंचे प्रभागीय वन अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने मौजूद वनकर्मियों को वन प्राणी की सुरक्षा संबंधी निर्देश बताते हुए कहा कि वन मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वन प्राणी जीवन की रक्षा, सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य दायित्व है। इधर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि वन हमारी बहुमूल्य संपदा है।इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है अतः हमें वन संरक्षण में अपनी भूमिका निभाना अति आवश्यक है क्योंकि भविष्य में अगर वन नही होगें तो हमारा अस्तित्व भी संभव नही है
उन्होंने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने की अपील की। वही डोली रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि वनों की रक्षा के साथ-साथ वन्य प्राणियों की रक्षा भी करना हमारा पहला कर्तव्य है उन्होंने कहा कि क्योंकि अगर वन खत्म हो गए तो उन्हें पुनः जीवित करना या प्राकृति में उत्पन्न करना असंभव है उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा करना एवं वन प्राणी हमारे जीवन मैं महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही पूर्व नगर पंचायत पवन कुमार चौहान ने भी लोगों को वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वन ही जीवन है इसको बचाना हमारी जिम्मेदारी है।