राज्य सरकार ने 2021 में होने वाले कुंभ के कार्यों को नवम्बर तक पूरा करने कि बात पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल

देहरादून- उत्तराखंड में 2021 में होने वाले कुंभ के लिए राज्य सरकार नवंबर तक सभी कार्य पूरे करने का दावा कर रही है। जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई तैयारी नहीं की है। सभी निर्माण कार्य अधूरे हैं.और तैयारियों के लिए अब समय भी नहीं बचा है ऐसे में सरकार के दावे झूठे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार कुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली बैठक में कुंभ को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर तक कुम्भ के सभी कार्यो को कर लिए जाएगा जिसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं।