महिला के पेट से 5:50 किलो का ओवेरियन टयूमर निकाला
नैनीताल — राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे में डॉक्टरों ने महिला के पेट से 5:50 किलो का ओवेरियन टयूमर निकाल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आज डॉक्टरों ने बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती एक महिला की पेट से ऑपरेशन कर साढ़े 5 किलो का ओवेरियन टयूमर निकाला है।
पीएमएस डॉ के एस धामी ने कहा कि बीते 2 सप्ताह पहले रामगढ़ सतबूंगा निवासी 45 वर्षीय कुंती देवी पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्प्ताल पहुँची थी। जिसके बाद मरीज की कई टेस्ट और जांच कर डॉक्टरों ने आपस में विचार विमर्श करने के बाद आज महिला का ऑपरेशन कर पेट के पेट से 5:30 किलो का ओवेरियन टयूमर निकाला