सभामण्डप से श्रद्धालु के लिए केदारनाथ के दर्शन करना हुआ शुरू

रुद्रप्रयाग -सभामण्डप से श्रद्धालु के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हुए।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तीर्थ पुरोहितों की बैठक में पुजारी व तीर्थ पुरोहितों के आपसी समन्वय से यात्रियों के लिए सभामण्डप से केदारनाथ धम के दर्शन आज से शुरू हो गए है। श्रद्धालु मुख्यद्वार से सभामण्डप में खड़े होकर बाबा के दर्शन कर दूसरे द्वार से बाहर जा रहे है। श्रद्धालु बाबा के दर्शन से बेहद खुश है ।