अवैध रूप से संचालित क्लीनिक अस्पताल तथा पैथोलॉजी लैब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
किच्छा — उधम सिंह नगर के किच्छा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक अस्पताल तथा पैथोलॉजी लैब के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान तमाम खामियां पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 क्लीनिक सहित एक पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किच्छा में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ औचक छापामार कार्यवाही करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश तथा अपर जिला चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किच्छा के हल्द्वानी मार्ग पर 3 क्लीनिक व अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले लाइसेंस तथा उपचार कर रहे चिकित्सक व कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान तीनों अस्पताल तथा क्लीनिक पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध ना होने तथा मानक पूरे न होने की दशा में प्रशासन की टीम ने तीनों क्लीनिक को सील कर दिया। किच्छा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ आई हुई है। नगर के तमाम गली मोहल्ले में अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लीनिक खोलकर मरीजों के स्वास्थ्य तथा जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
किच्छा क्षेत्र में अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब खोलकर झोलाछाप डॉक्टरों से मिलीभगत कर कमीशन का खेल भी बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है।कम समय में अधिक कमाई करने के लालच में तमाम पैथोलॉजी संचालकों द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर गली मोहल्ले में अवैध रूप से दुकानें खोलकर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के वार्ड 7 तथा वार्ड 6 में अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक तथा पैथोलॉजी लैब को भी सील कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब का संचालन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है।