कोरोनाकाल में नैनीताल में रामलीला मंचन की डिजिटल प्रसारण की तैयारी
नैनीताल — सरोवर नगरी में कोरोनाकाल के दौरान रामलीला की परंपरा कायम रखने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। प्रयोगांक नैनीताल ने इसके लिए पहल करते हुए रामलीला के डिजिटल प्रसारण की तैयारी कर रखी है। नगर के मल्लीताल की श्रीराम सेवक सभा , आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल, आदर्श रामलीला कमेटी तल्लीताल व नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा का सहयोग लिया जा रहा है। 15 अक्तूबर 2020 से इसका विभिन्न माध्यमों से प्रसारण किया जाएगा। मिथलेश पांडे ने डिजिटल रामलीला के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में सोशल डिसेंसिंग का अनुपालन करने व कोविड -19 से बचाव करने के लिये इस वर्ष पहली बार डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दर्शकों को घर बैठे स्थानीय ताल चैनल, एचडीएस चैनल, फेसबुक, यू -ट्यूब के माध्यम से लीला देखने को मिलेगी, जिसका मंचन मूल रामलीला के अनुसार ही चरणबद्ध तरीक़े से होगा। उत्तराखंड की रामलीला से जुड़े दर्शक घर बैठे ही डिजिटल रामलीला का आनंद ले सकेंगे।