विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल अधिकारी व कर्मचारियों को 6 सूत्रीय कोविड-19 के बचाव की दिलाई शपथ
देहरादून– प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर आज उत्तराखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों को 6 सूत्रीय कोविड 19 के बचाव की शपथ दिलाई इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अग्रवाल ने कहा आज जो शपथ ली गयी है उससे अपने व अपने परिवार के साथ – साथ समाज को कैसे बचाये इसकी सभी ने शपथ ली है और ये भी सभी से आग्रह किया है कि इसे मात्र शपथ तक सीमित न करके बल्कि अपने आचरण में धारण करे इस अभियान के लिए अध्यक्ष अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई भी दी।