रुड़की के भगवानपुर के दयालपुर गांव में देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल

रुड़की- भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गाँव मे अचानक देर रात एक मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुआ तो बदमाश भाग निकले, ये कहना है गाँव के पीड़ित परिवार का, जिन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया, उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गाँव निवासी मंजू पत्नी हुकुम सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात जब परिवार मकान में सोया हुआ था तभी अचानक गोलियों की आवाज से उनका मकान गूंज उठा। तहरीर में बताया गया कि दीपक सैनी निवासी प्रेमराजपुर भगवानपुर अपने साथियों के साथ उनके मकान के पास आया और ताबड़तोड़ कई राउंड मकान पर फायरिंग की, गोलियों की आवाज सुनकर परिवार में दहशत का माहौल बन गया, उधर आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए तभी आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
इस दौरान पीड़ित परिवार की ओर से सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित परिवार की ओर से थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और जांच में जुट गई। हल्का दरोगा ने बताया देर रात गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुँची थी। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिली है जिसके आधार पर अभियुक्त दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।