कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, छापेमारी कर 800 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने की भट्टियों को किया नष्ट
विकासनगर: क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। ऐसे में पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को लोहारी के प्लान खेड़ा नजदीक जंगल में छापेमारी कर 800 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया। लंबे समय से कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम को कच्ची शराब बनाने को लेकर शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने प्लान खेड़ा के जंगलों में सर्च अभियान चलाकर जल स्रोत के पास भारी मात्रा में अलग-अलग ड्रमों से भरी करीब 800 लीटर लहन औक शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया। इस दौरान शराब माफिया मौके से भागने में कामयाब रहे। इस मामले को लेकर कालसी थाना के एसआई संदीप पंवार का कहना है, कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। मौके से 800 लीटर लहन, शराब बनाने वाले उपकरणों और भट्टियों को नष्ट किया गया है। कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।