10 अक्तूबर को पूर्ण परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ शीतकालीन के लिए हेमकुंड धाम के कपाट बंद होगे

चमोली– सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की घोषणा कर दी गई है इस बार 10 अक्तूबर को पूर्ण परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए हेमकुंड धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। इस वर्ष 4सितंबर को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। इस बार कोरोना काल के चलते अबतक करीब 6000श्रद्धालु हेमकुंड धाम पहुंचे। प्रबंधन समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि अबतक करीब 6हजार की संगत धाम आ चुकी है जाएगी। अभी 4से 5दिन बाकी है मौसम खुश नुमा है तो संगत और बडेगी, इस बार 10अक्टुबर को विधि विधान से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट शीतकाल के बंद कर दिए जाएंगे। कोरोना की वजह से इस वर्ष तीन माह बाद हेमकुंड साहिब के कपाट खुले हैं। इस बार सिर्फ एक माह छह दिन के लिए ही हेमकुंड साहिब के दर्शन होंगे