बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसा ट्राला वाहन, बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर हेलंग के पास बीच हाईवे पर एक भार वाहन (ट्राला) खराब होकर फंसने से हाईवे सुबह 5 बजे से अवरुद्ध चल रहा है। हाईवे के दोनों और बदरीनाथ आने जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोग फंसे हैं। जिस स्थान पर ट्राला फंसा हुआ है। उस स्थान पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा है। जिससे यंहा पर रास्ता संकरा बना हुआ है।इन दिनों चमोली में जगह-जगह ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा हैं। सुबह करीब 5 बजे जोशीमठ की तरफ से एक ट्राला पोकलैंड मशीन को लोड कर चमोली की तरफ जा रहा था, तभी हेलंग के पास बीच हाईवे पर अचानक उसमें कोई खराबी आ गई। जिससे ट्राला वहीं बीच सड़क पर खड़ा हो गया। जिस स्थान पर ट्राला खराब हुआ है। स्थान पर कटिंग का कार्य चलने के कारण सड़क संकरी बनी हुई है। यहां पर 50 मीटर के क्षेत्र में एक समय मे एक ही वाहन गुजर सकता है। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के द्वारा ट्राला को सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।