दून पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
देहरादून– आईपीएल मैचों में आनलाईन सट्टा लगाने वाले गिरोह का दून पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख 50 हजार से अधिक की नगदी को बरामद किया है। डीआईजी देहरादून अरूण मोहन जोशी ने बताया कि गिरोह का मुख्य आरोपी अजय जयसवाल जो कि पहले भी सट्टा खिलाने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। वो अपने कुछ साथियों के साथ अपने घर में आनलाईन सट्टा खिला रहा है यह सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने खुड़बुड़ा मोहल्ले में एक घर पर छापा मारा जहां चार लोग सट्टा लगा रहे थे.पुलिस को देख एक आरोपी भाग गया जबकि तीन पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिल्हाल पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।