फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने रखना अपना पक्ष
देहरादून– भाजपा ने कांग्रेस द्वारा फ़ॉरेस्ट गार्ड मामले पर प्रदर्शन को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि इस मामले पर गठित एस आई टी ,जाँच पूरी कर उसकी रिपोर्ट दो सप्ताह पूर्व ही चयन आयोग को भेज चुकी है और कांग्रेस कोरोना काल में नियम तोड़ते हुए प्रदर्शन कर रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस के नेता किस प्रकार जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है यह आज के प्रदर्शन से फिर उजागर हो गया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को यही पता नहीं है कि जिस फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती में घपले की बात को लेकर उन्होंने आज जो प्रदर्शन करवाया उसमें मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पहले से गठित एस आई टी मामले की जाँच पूरी कर अपनी रिपोर्ट दो सप्ताह पूर्व अधीनस्थ सेवा आयोग को प्रेषित कर चुकी है । यह एस आई टी एसएसपी श्री सैंथिल के नेतृत्व में गठित की गई थी।अब एस आई टी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे की कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नियमों को तोड़ कर किया गया प्रदर्शन एक और गम्भीर बात है।इसमें न सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया और न सब लोगों ने मास्क लगा रखा था। यह जन स्वास्थ्य के साथ गम्भीर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश करती रहती है। लेकिन हर बार कांग्रेस को मुँहकी खानी पड़ती है। कांग्रेस मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टालरेंस की नीति को लेकर परेशान है। कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार युक्त रहा और अब परेशान कांग्रेस ,भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र करती रहती है। किंतु कांग्रेस हर बार खुद ही अपने जाल में फँस जाती है ।यही इस बार हुआ है