बीते 21 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
उधम सिंह नगर के किच्छा में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने तथा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग को लेकर तमाम लोगों ने धरना दिया। किच्छा के आदित्य चौक तथा पुलभट्टा थाना अंतर्गत गोला पुल के निकट क्षतिग्रस्त सड़क तथा फ्लाईओवर का निर्माण ना होने से जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को दुरुस्त करने तथा फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में तमाम लोगों द्वारा लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा की अगुवाई में पिछले 21 सप्ताह से प्रदेश सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ साप्ताहिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी आंदोलन के तहत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों ने पुलभट्टा थाने के निकट प्रदेश सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ धरना देते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू करने तथा क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की । सड़क किनारे धरना देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से उनके द्वारा आंदोलन किए जाने के बावजूद प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन द्वारा लगातार जनहित की मांग को अनदेखा करने का काम किया जा रहा है । धरना प्रदर्शन के दौरान तमाम लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक फ्लाईओवर का निर्माण शुरू नहीं होगा तथा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाएगा , उनका आंदोलन जारी रहेगा ।