ऑपरेशन सत्य अभियान के तहत पुलिस के हाथों लगी कामयाबी

ऑपरेशन सत्य के तहत चलाए जा रहे अभियान मैं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऋषिकेश पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका तो वह हड़बड़ा कर गिर गए। तलाशी लेने पर पुलिस ने बाइक सवारों से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद की पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जिन को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान आशीष और राकेश भंडारी निवासी राजीव ग्राम मुनी की रेती के रूप में हुई है।