जनपद पौड़ी के सतपुली में नवंबर माह से एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल का होगा आयोजन
पौड़ी: सतपुली क्षेत्र में नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है। अभी तिथि घोषित नहीं की गई है। जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग को भी शामिल किए गए है। जिसका ट्रक पौड़ी से होते हुए सतपुली और फिर वापस पौड़ी आएगा। जिसके लिए माउंटेन बाइकिंग से जुड़े लोग इन दिनों पौड़ी में माउंटेन बाइकिंग ट्रैक में ट्रायल कर रहे हैं। कुछ ट्रैक का चयन कर माउंटेन बाइकर्स की मदद से सफल ट्रायल भी किया जा रहा। जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन के मानचित्र में मुख्य स्थान देने के साथ-साथ पर्यटकों को पौड़ी की ओर आकर्षित करने के लिए इस बार नवंबर माह में एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है। जिसमें पैराग्लाइडिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और माउंटेन बाइकिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। शहर से माउंटेन बाइकिंग की शुरुआत कर पौड़ी में ही इसका समापन किया जाएगा।

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही