केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट 17 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए शीतकालीन के लिए बंद कर दिए जाएंगे

चमोली: समुद्र तल से 11808 फीट की ऊंचाई पर स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान करीब 500 श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी रहेंगे। रुद्रनाथ के कपाट बंद होने के बाद अगले 6 माह तक भगवान रुद्रनाथ के दर्शन शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में श्रदालु कर सकेंगे। पंचकेदार में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में 4:30 पर शीतकाल के लिए बंद होंगे. इस दौरान मंदिर के पंडित वेद प्रकाश भट्ट भगवान का विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद शनिवार शाम तक भगवान रुद्रनाथ जी की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंच जाएगी। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक में गोपेश्वर से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर रुद्रनाथ धाम स्थित है। यहां जाने के लिए गोपेश्वर के सदर गांव से करीब 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद कर चल विग्रह डोली गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में स्थापित की जाती है।