गुलजार हुआ कार्बेट नेशनल पार्क, पहली बार पर्यटकों के लिए बिजरानी जोन में नाइट स्टे हुआ शुरू

रामनगर — कार्बेट पार्क के बिजरानी जोन में लाखों की तादात में सैलानी बिजरानी घूमने के लिए यहां आते हैं,पार्क के बिजरानी जोन में घास के विशाल मैदानों में बिचरता गजरात का झुंड रोमांच जगाता वनराज की एक झलक और तरह-तरह के जंगली जीव जंतुओं का अनूठा संसार आज से सैलानियों को देखने को मिल सकेगा। कॉर्बेट नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर कॉर्बेट की पहचान है। अब बिजरानी जोन उनके खूबसूरत जंगलों और उसके वन्यजीवों के दीदार 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार बिजरानी जोन में नाइट स्टे भी पर्यटकों के लिए आज से ही शुरु किया गया है। जो कॉर्बेट के इतिहास में पहली बार है, कि 15 अक्टूबर से ही बिजरानी जोन में नाईट स्टेट शुरू किया गया है। अन्यथा इसको 15 नवंबर को ढिकाला जोन के खुलने के साथ शुरू किया जाता था। कोविड-19 के चलते यह निर्णय लिया गया।अब बिजरानी जोन के खूबसूरत जंगल और वन्यजीवों के दीदार 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार भी बिजरानी जोन के अंदर बंगलों में रहकर प्रकृति का लुफ्त उठाने वाले सैलानी कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए आ गए हैं। खुली जिप्सी से जानवरों को उनके घरों में देखना सैलानियों के लिए हमेशा की तरह रोमांचित करने वाला होता हैं। सुबह की फर्स्ट विजिट में पार्क प्रशासन ने बिजरानी गेट को फूलों से सजा रखा था। इसको रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसका पार्क वार्डेन आरके तिवारी ने जिप्सीयों को हरी झंडी दिखाकर बिजरानी जोन के लिए रवाना किया। इस मौके पर सैलानियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। पहली विजिट में सैलानियों से जोन बिल्कुल फुल था। सुबह की पहली पाली में पर्यटकों की 30 गाड़ियां बिजरानी जोन के अंदर जंगल भ्रमण पर गई।
नाइट स्टे के लिए भी बिजरानी जोन पहले दिन पूरा पैक है। उसके साथी आपसे वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाला सीताबनी जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। गुजरात से आए पर्यटक विलियम ने कहा कि वे बिजरानी जोन में चौथी बार आ रहे हैं और कॉर्बेट पार्क उनकी पहली पसंद रहा है। वहीं दिल्ली से अपने परिवार के साथ घूमने आए पर्यटक अनिता जैन ने कहा कि वे बहुत एक्साइटिड है, कि कोविड-19 के बाद आज वह कॉर्बेट रिजर्व के बिजरानी जोन में भ्रमण पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे होप करती हैं कि उनको टाइगर दिखे।